ग्रेटर नोएडा में लुक्सर जेल में बंद स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ एक नई रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिससे उसकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। गैंगरेप और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में पहले से जेल में बंद रवि काना के खिलाफ नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने थाना बीटा-2 में धोखाधड़ी कई धाराओं में एफआईआर कराई गई है। तीन दिन पहले ही बिसरख थाने में भी उसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया था। रवि काना के एक के बाद एक कारनामे खुलते जा रहे हैं जिसके चलते उसकी मुश्किलें और बढ़ गई है।
पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी डा विपिन कुमार ने गत सोमवार रात मुकदमा दर्ज कराया कि वह थाना बीटा-2 में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान यह पता चला कि मुकदमे में नामित आरोपी रवि काना 1 जनवरी 2024 को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से थाई एयरवेज की फ्लाइट से बैंकॉक (थाईलैंड) चला गया था और 27 अप्रैल को वापस आया। विदेश में रहते हुए, उसने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में अग्रिम जमानत के लिए 4 जनवरी को जिला न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।
यह भी पढ़े : Noida Authority: अवैध इमारतों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू, चलेगा बुलडोजर