muradnagar news श्री हंस इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक शिक्षक सीट मेरठ सहारनपुर मंडल श्रीचंद शर्मा, तथा विशिष्ट अतिथि डॉ धर्मेंद्र कुमार शर्मा ( जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद ) ने संयुकत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने कक्षा 10वीं व 12वीं के टॉप 3 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा जिले की टॉप 10 की लिस्ट में स्थान पाने वाले तीन छात्रों को सहप्रबंधक आनंदी प्रसाद बाबूजी ने 5100 की राशि से सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ( जिला विद्यालय निरीक्षक गाजियाबाद ) ने विद्यालय के रिजल्ट एनसीसी .स्काउट व स्काउट बैंड की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि को सराहा।
विद्यालय के प्रबंधक ने श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर, माता राजेश्वरी पब्लिक स्कूल, श्री हंस प्राथमिक पाठशाला के सभी सम्मानित अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
muradnagar news
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्रबंधक टीडी शर्मा, अध्यक्ष अशोक टीटोरिया, अमरीश शर्मा, सुनील कुमार, आश्रम प्रभारी महात्मा ज्ञान शब्दानंद, माता राजेश्वरी की हेड मैडम मंजूषा सोहर बीरेंद्र सिंह रावत, रामनाथ प्रसाद मौजूद रहे।
muradnagar news