डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने विभागीय अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

ghaziabad news  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने बैठक में जनसुनवाई के प्रकरणों को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं को समयावधि देते हुए कहा कि यदि निर्धारित समय में शिकायत का निष्पक्ष, स्वतंत्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होता है तो आप मुझसे दोबारा मिल सकते हंै, ताकि शिकायत का निष्पक्ष, स्वतंत्र व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा सके।
शिकायतकर्ताओं ने जिलाधिकारीका आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी समस्या का निश्चित ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो जाएग।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें