डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को लेकर बैठक संपन्न

ghaziabad news  जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर समिति के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का वृहद स्तर पर प्रचार कराया जाएं। ग्राम प्रधान, सभासद, पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए योजना का प्रचार—प्रसार करायें, जिससे अधिक से अधिक पात्र लोग इस योजना के बारे में जान सकें और इसका लाभ प्राप्त कर सकें। साथ ही मेरे नाम से सभी से अपील करते हुए का पम्पलेट छपवाएं और अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लक्ष्य अनुरूप प्रगति के लिए योजना का व्यापक प्रचार प्रसार जयरी है। उन्होंने निर्देशित किया कि उनके स्तर से नगर क्षेत्र में समस्त पार्षद एवं ग्रामीण क्षेत्र में समस्त ग्राम प्रधानों को योजना के विषय में यह अवगत कराया जाए कि ऐसे गरीब व्यक्ति, जो समारोहपूर्वक अपनी पुत्रियों की शादी नहीं कर पाते है शासन की इस कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराए। योजना के तहत पुत्री के बैंक खाते में रू0 35,000/- की धनराशि अन्तरित की जाती है व रू0 10,000/- की उपहार सामग्री के साथ-साथ आयोजन में रू0 6,000/- प्रति जोड़ा की धनराशि व्यय की जाती है।
निर्देशित किया कि खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से समस्त ग्राम पंचायत सचिव को अपनी ग्राम पंचायत में बीपीएल परिवार, अन्तयोदय एवं निर्धन परिवार से 02-02 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य दिया जाए। जिलाधिकारी निर्देशित किया कि योजना का पम्पलेट बनवाकर पार्षदों को प्रचार प्रसार के लिए दिया जाए।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें