Noida: पुलिस-प्रशासन का मूड भांप कर किसानों ने धरना खुद ही कर दिया समाप्त! डीएम को ज्ञापन भी दिया

Noida ।  नोएडा। किसानों ने नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर चल रहे धरने को 56वें दिन गुरुवार को समाप्त कर दिया। किसानों ने जिलाधिकारी आवास पर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि वर्तमान में जिले में चल रहे हालात और किसान आंदोलन को देखते हुए किसानों संगठनों को एक ही फ्रंट पर काम करना है, इसलिए वे नहीं चाहते कि दो-फ्रंट रहें। भारतीय किसान यूनियन मंच के किसानों ने कहा कि उनसे हुई वार्ता में अधिकारियों ने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर बनाई गई समिति के सभी अधिकारियों और मुख्यमंत्री से किसानों की बैठक कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : Greater Noida: आरोपों के बीच डीएम ने ईवीएम की सुरक्षा जांची, जानिए क्या मिला…

 

यह समिति किसानों की मांगों को पूरा कराने के लिए काम करेगी। किसानों ने जनप्रतिनिधियों को भी समिति में शामिल करने की मांग की। साथ ही, कहा कि नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड से पास होकर 10 प्रतिशत प्लॉट का आवेदन शासन स्तर पर आज भी लंबित है, जिसे लागू कराया जाए। उन्होंने किसानों पर हो रही कार्रवाई को लेकर भी नाराजगी जताई। मांग की कि संयुक्त किसान मोर्चा और महिलाओं के साथ हो रही कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और सरकार से संवाद करके इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। भारतीय किसान यूनियन मंच अपनी क्षेत्रीय किसान बिरादरी के साथ आज भी डटकर खड़ा है और अगर कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ तो इस आंदोलन में कूदने के लिए बाध्य है।

यहां से शेयर करें