Delhi News: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने का मामला सामने आया है। इसके चलते ब्लू लाइन रूट पर मेट्रो सेवाओं में देरी हो रही है। डीएमआरसी ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह समस्या दिनभर बनी रहेगी। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन दिल्ली द्वारका को नोएडा और गाजियाबाद के वैशाली से जोड़ती है।
Delhi News:
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है। डीएमआरसी ने कहा कि मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच केबल चोरी होने के कारण ब्लू लाइन पर सेवाओं में देरी हो रही है। असुविधा के लिए खेद है।
डीएमआरसी ने एक्स पर लिखा, ‘मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच ब्लू लाइन पर केबल चोरी की समस्या रात में परिचालन समय समाप्त होने के बाद ही ठीक हो सकेगी। चूंकि दिन के दौरान प्रभावित खंड पर ट्रेनें प्रतिबंधित गति से चलेंगी, इसलिए सेवाओं में कुछ देरी होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसके मुताबिक ही बनाएं क्योंकि यात्रा में कुछ अतिरिक्त समय लगेगा।’
Delhi News:
दिल्ली मेट्रो फेज-4 की सबसे लंबी सुरंग तैयार
दिल्ली मेट्रो फेज-4 की निर्माणाधीन गोल्ड लाइन (तुगलकाबाद से एयरोसिटी) कॉरिडोर पर सबसे लंबी 2.65 किलोमीटर की सुरंग का काम पूरा हो गया है। मां आनंदमयी मार्ग पर बन रही इस सुरंग को बनाने के लिए 105 मीटर लंबी टनल बोरिंग मशीन अमृत का प्रयोग किया गया है। दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, एयरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर हिस्से के इस पर ऊपर और नीचे आवाजाही के लिए दो समानांतर गोलाकार सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है।