प्रतियोगिता निखार रही बच्चों की प्रतिभा : डॉ अरुणाभ 

नेहरू वर्ल्ड स्कूल के अंतरविद्यालयी क्रियो-2024 सांस्कृतिक उत्सव में बच्चों ने दिखाया हुनर 
ghaziabad news  शास्त्री नगर स्थित नेहरु  वॉइल्ड स्कूल में अंतर राष्ट्रीय  अंतरविद्यालयी क्रियो-2024 सांस्कृतिक उत्सव की आॅफलाइन प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन मासूम बच्चों ने अपना सांस्कृतिक हुनर दिखाया।
हेड़ टीचर सुसन होम्स ने कहा कि मैं भाग लेने वाले सभी स्कूलों व प्रतिभागियों को बधाई देती हूॅ जिन्होंने अपनी अपनी कल्पना शीलता, सृजनात्मकता, संसाधनशीलता, लचीलापन और अनुकूलन क्षमता का प्रदर्शन करते हुए नया अन्वेषण और निर्माण किया है। हमारा मानना है कि आपने न केवल इस अवसर का आनंद लिया,बल्कि आज इस अनूठे अवसर से बहुमूल्य अंतरदृष्टि भी प्राप्त की।

ghaziabad news

 


स्कूल के डारेक्टर डॉ अरुणाभ सिंह ने कहा कि यह  सांस्कृतिक उत्सव प्रतियोगिता बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम कर रही है।
प्रतियोगिता में शुक्रवार को सोमर विले स्कूलनोएड़ा, सेठ आनन्द रामजयपुरिया, खेतान पब्लिक स्कूल, प्राइवेट इंटर नेषनल स्कूल आबूधाबी, डीएलएफ स्कूल, न्यू ऐरा पब्लिकस्कूल, जीडी गोयनका, सिल्वर बेल्स स्कूल, द डीपीएसजी वसुंधरा, डीपीएस पटना, चैचौ  छबीलदास पब्लिक स्कूल,सालवान पब्लिक स्कूल, न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल, सेंटजे वियर स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल,परिवर्तन स्कूल, सेंट जेवियर हाईस्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल, एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, गौर इंटर नेषनल, इंद्रप्रस्थ ग्लोबल नोएड़ा, लोटस वैली नोएड़ा, ड़ीएवी पब्लिक स्कूल प्रताप विहार, कोठारी इंटरनेषनल नोएडा, ऐलन हाउस वसुंधरा, ऋशि कुल स्कूल सोनीपत, सफायर स्कूल नोएड़ा ने भाग लिया।
मुख्य प्रतियोगिताओं में यह स्कूल रहे विजेता 
सांस्कृतिक  कार्यक्रम ड्रामेटिकपर सोना में एवरेस्ट पब्लिक स्कूल विजेता रहा, वर्ड सर्च में  ड़ीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्रनगर,एसडीजी हीरोज में नेहरु वॉइल्ड स्कूल,उत्तम स्कूल, फॉरगर्ल् पैसेफिक स्कूल,ग्रेटर नोएडा़ विजेता रहा और फोटोफ्रेम में चौ.छबीलदास पब्लिक स्कूल जूनियर विजेता रहा ,शटरबग्स में नेहरू वर्ल्ड स्कूल,डीपी एस वसुंधरा विजेता, क्रियो क्रोनिकल्स में द समर्थ स्कूल, वजीराबाद, वी द पीपल पैसेफिक स्कूल,ग्रेटर नोएडा़ सफायर स्कूल नोएड़ा ,सेठ आनंदराम जयपुरिया विजयी रहे।
भावाभिव्यक्ति में एवरेस्ट पब्लिक स्कूल विजयी रहा, ड़ांस वर्क्स में नेहरु वॉइल्ड स्कूल व आरकेजी ग्लोबल स्कूल विजयी रहे। स्पैलविज में  नेहरु वर्ल्ड स्कूल व पैसेफिक स्कूल,ग्रेटर नोएडा़ विजयी रहे और मॉल्डइ टआउट में चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल जूनियर विजयी रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें