Haryana News: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने यमुनानगर जिला के गांव हसनपुर, काबुलपुर, मसाना रांगरान, मसाना जट्टान, हिरण छप्पर, छारी, झगुड़ी व घेसपुर का धन्यवादी दौरा कर जनसमस्याएं सुनी और अधिकारीयों को निदान करने के निर्देश दिए।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि जिस विश्वास व उम्मीद के साथ हलके की जनता ने उन्हें प्यार व मान-सम्मान देकर अपना जनप्रतिनिधि चुना है , उसका वे दिल से धन्यवाद करते हैं और वे हलके की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वे जनता के विश्वास व उनकी उम्मीदों को कभी कम नहीं होने देंगे। उनका सबसे अधिक ध्येय जनता की समस्याओं के समाधान एवं हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने पर रहेगा। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम करेंगे। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।