निगम कार्यों का निरीक्षण करें विभागों के वरिष्ठ प्रभारी

नगरायुक्त ने अवैध कूड़ा गिरवाने के मामले में कौशांबी के सफाई नायक को किया निलंबित
ghaziabad news  नगर आयुक्त ने कौशांबी सीमांत विहार के सफाई नायक को निलंबित कर दिया है। वह रेहड़ी पटरी वालों का अवैध कूड़ा निगम के ढलावघरों पर गिरवा रहा था। इससे क्षेत्र में गंदगी के ढेर लग रहे थे। इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। कौशांबी क्षेत्र में कुछ ढलावघरों पर कूड़ा पड़ा रहता था। जबकि निगम की गाड़ियां सुबह कूड़ा भरकर ले जाती थी। कूड़े के ढेर लगे होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। कूड़े की दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल था। लोगों ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक से यह शिकायत की। नगर आयुक्त ने जांच कराई। सूत्रों ने बताया कि सफाई नायक पवन रेहडी पटरी का अवैध कूड़ा निगम के ढलावघरों पर डलवा रहा था। इस कारण कूड़े के ढेर रहते थे। नगर आयुक्त ने काम में लापरवाही मिलने पर सफाई नायक को निलंबित कर दिया है।
आरडब्ल्यूए ने नगर आयुक्त से समस्या से अवगत कराया
कौशांबी आरडब्ल्यूए ने गुरुवार को नगर आयुक्त से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ए, बी, सी और के- ब्लॉक में पानी की लाइन चालू कराने की मांग की। प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्लास्टिक का बहिष्कार कराने और कब्जा हटाने की मांग उठाई। इस पर नगर आयुक्त ने वसुंधरा जोनल प्रभारी, स्वास्थ्य विभाग और जलकल टीम को एक सप्ताह में कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्लास्टिक जलाने पर जुर्माना करने के लिए भी कहा गया ’ अपर नगर आयुक्त और विभाग के वरिष्ठ प्रभारियों को रोजाना सुबह और शाम शहर का निरीक्षण करने के निर्देश दिए ’ जलकल विभाग को कौशांबी के साथ अन्य इलाकों में भी पानी की नई पाइप लाइन डलवाने के निर्देश दिए।

यहां से शेयर करें