शतरंज टूर्नामेंट में प्रणीत और अभिनव ने मारी बाजी
1 min read

शतरंज टूर्नामेंट में प्रणीत और अभिनव ने मारी बाजी

ghaziabad news  कौशांबी स्थित ईडीएम मॉल में दिल्ली-एनसीआर के पहले मॉल आधारित शतरंज टूर्नामेंट “चेस ओ मेनिया” का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में अंडर 10, अंडर 15 और ओपन श्रेणियों में प्रतिभागियों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। अंडर 10 श्रेणी में प्रणीत रस्तोगी ने विजेता का खिताब जीता, जबकि शिवांश पोद्दार उपविजेता रहे। अंडर 15 श्रेणी में अभिनव जयसवाल विजेता बने और प्रणव शर्मा उपविजेता रहे। ओपन श्रेणी में ओम बत्रा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि गौरव शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को ईडीएम मॉल और उसके सहयोगी ब्रांड्स टॉर्क और क्लियर वाटर की ओर से खूबसूरत ट्रॉफी और गिफ्ट हैम्पर दिए गए। इसके साथ ही ओपन श्रेणी के विजेता ओम बत्रा को 8,000 रुपये का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। पुरस्कार पाकर विजेताओं के खिल उठे। कार्यक्रम में गेमरन ने रजिस्ट्रेशन पार्टनर की भूमिका निभाई।
ईडीएम मॉल की स्वामित्व कंपनी सीसीपीएल के एमडी गौरव गुलाटी ने कहा कि यह टूनार्मेंट न केवल यादगार रहा, बल्कि खेल को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का भी बेहतरीन प्रयास है। शतरंज बच्चों की सोचने की क्षमता और मानसिक विकास में मदद करता है।

यहां से शेयर करें