मोदी कॉलेज में दिशा अभियान के तहत कार्यशाला
1 min read

मोदी कॉलेज में दिशा अभियान के तहत कार्यशाला

modinagar news  डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में दिशा अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों में उद्यमिता, मेंटोरशिप एवं एआई उपयोगिता को लेकर शनिवार को एक आवश्यक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
डॉ विपिन अग्रवाल ने बताया किकार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षण के साथ साथ आधुनिक तकनीक से जोड़ कर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाना और समाज को सरकारी विद्यालयों के छात्रो से जोड़कर उनको भविष्य के बेहतर नागरिक बनाना है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सतीश चंद अग्रवाल ने कहा है कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग लाभदायक होने के साथ- साथ भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।
विद्यालय के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर ने कार्यशाला में शिक्षकों का स्वागत और अभिनन्दन करते हुए बताया कि दिशा अभियान उन शिक्षकों के लिए एक सीखने का अभियान हैं जो उपरोक्त अनुभव करना और समझना चाहते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता आर के सिंह,प्रयास शर्मा, डॉ नीतू, हरिओम त्यागी, सोमवीर, ले राजीव कुमार,राहुल त्यागी, मयंक, राजेश सिंह, मधुकांत, राजगोपाल कसाना, कोमल त्यागी, सतीश, श्वेता सिंह, चारु शर्मा, सौरभ त्यागी, अशोक कुमार, हरीश बाबू , मुकेश त्यागी, साधना तिवारी, संजीव कुमार, सुमन सन्त,पूजा पाठक, शुभांगी पाठक, दीपचन्द, शमशेर, मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें