Traffic Police: गौतमबुद्ध नगर में रॉन्ग साइड चले तो खैर नहीं, पुलिस कमिश्नर ने ठानी

Traffic Police: गौतम बुद्ध नगर में सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अभियान चलाया है। सेल्फिश बनो इस अभियान के तहत जो लोग सड़क पर चंद सेकेंड बचाने के लिए रॉन्ग साइड चलते हैं, अब उनके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर में ठानी है कि सड़क दुर्घटनाओं को ड्राइविंग सेंस सही करके कम किया जाएगा। कुछ दुर्घटनाएँ रॉन्ग साइड चलने के कारण होती है। ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को सतर्क किया गया है, यदि कोई व्यक्ति रॉन्ग साइड चलते पाया गया तो उसका भारी भरकम चालान किया जाएगा।

पहले समझाएंगे फिर होगी कार्रवाई
कमिश्नर ने कहा था कि पहले तो लोगों को जागरूक करेंगे समझाएंगे लेकिन तब भी नहीं माने तो फिर कार्रवाई की जाएगी। कई स्थानों पर देखा गया है कि लोग रॉन्ग साइड चलने में अपनी शान समझते हैं या फिर कुछ सेकंड बचाने के लिए उल्टी दिशा अपना लेते हैं। सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस लगातार कढ़ लोगों को जागरूक करने के साथ साथ कार्रवाई भी कर रही है।

 

यह भी पढ़े : By Election: यूपी की 9 सीटों समेत 15 पर उपचुनाव के लिए मतदान

यहां से शेयर करें