Noida News: खराब श्रेणी में हवा दर्ज, अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज
Noida News: नोएडा। दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को नोएडा-ग्रेनो की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 265 और ग्रेनो का 291 दर्ज किया गया। इससे लोगों को आंखों में जलन व सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा। डॉक्टरों के मुताबिक 100 से अधिक एक्यूआई होने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या शुरू हो जाती है। ऐसे में अस्पतालों में प्रदूषण से परेशान होकर मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
Noida News:
इधर, प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने स्कूलों व सभी औद्योगिक संस्थानों और सार्वजनिक यातायात के क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधियों से अपने यहां ई-बसों का इस्तेमाल करने के लिए कहा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षण संस्थानों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधियों के साथ मंथन किया। इस दौरान योजना को अमलीजामा पहनाने पर विचार किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के उपाय सामूहिक रूप से करने होंगे। राज्य सरकार ई-वाहनों पर 440 करोड़ की सब्सिडी दे रही है। इस छूट का लाभ ज्यादा से ज्यादा स्कूल संचालक, अन्य संस्थानों में बसों के संचालक उठाएं। 13 अक्तूब 2025 तक इसका फायदा उठाया जा सकता है। ई-बसों के संचालन के लिए चार्जिन प्वाइंट को योजना को भी सफल बनाय जाए। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी समन्वय बनाएं। इस मौके प शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक यातायात स जुड़े प्रतिनिधियों ने भी अपना पक्ष रखा।