“हमारा गठबंधन जनहित के मुद्दों पर आधारित: रेखा चौधरी
1 min read

“हमारा गठबंधन जनहित के मुद्दों पर आधारित: रेखा चौधरी

भाजपा-आरएलडी ने समन्वय बैठक में संजीव शर्मा को ऐतिहासिक जीत दिलाने का लिया संकल्प
ghaziabad news भाजपा और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) की मंगलवार को विजयनगर उत्सव भवन में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा क ो ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय संगठन महासचिव त्रिलोक त्यागी ने संजीव शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से अपील की।
आशु वर्मा ने चुनावी रणनीतियों की चर्चा करते हुए प्रत्येक बूथ पर भाजपा और आरएलडी कार्यकर्ताओं के लिए साझा दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

ghaziabad news

संजीव शर्मा ने कहा, “यह चुनाव हमारे लिए केवल एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा का संकल्प है। हमें मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि हर बूथ पर हमारा संदेश पहुंचे और मतदाताओं का विश्वास जीता जाए।
आरएलडी महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी ने भी अपने विचार साझा किए और दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “हमारा गठबंधन जनहित के मुद्दों पर आधारित है, और हम मिलकर इस चुनाव को ऐतिहासिक बनाएंगे।”
बैठक में कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर अधिक सक्रियता दिखाने, जनता के साथ संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिए।
समन्वय बैठक में यह रहे मौजूद
इस मौके पर इंद्रजीत सिंह टीटू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्र बालियान,राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य चौधरी तेजपाल सिंह, रविंद्र चौहान, प्रदेश महा सचिव आॅडी त्यागी, भूपेंद्र बॉबी चौधरी, विजय कौशिक, रामकुमार पंवार, प्रदेश प्रवक्ता सामंत शेखरी, लोकेश चौधरी क्षेत्रीय सचिव, अभिषेक त्यागी युवा राष्ट्रीय महासचिव, शेर सिंह मौर्य,भाजपा से पार्षद राजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ,पूर्व पार्षद सुनील यादव, मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक बलप्रीत सिंह विजयनगर क्षेत्र के पार्षद देव नारायण शर्मा, कन्हैया लाल, रालोद से सुनील शर्मा, हरेंद्र चौधरी, दीपक नागर, अमित चौधरी, नीरज कुमार, अशोक चलेरिया, सुमन दीपमाला, पूनम, पूजा सिंह, पुष्पा पाण्डेय, सीमा, करुणा, अलका, केदार, दिनेश शर्मा, संजीव, मुकेश मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें