Noida: हल्के वाहनों पर नो एंट्री का व्यापारियों ने किया विरोध
Noida: नोएडा टेक्निकल एसोसिएशन व उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा की एक संयुक्त बैठक सेक्टर 5 स्थित हरौला में संपन्न हुई। जिसमें हल्के माल वाहनों पर नो एंट्री का समय सुबह 7 बजे से11 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक करने पर कड़ा एतराज जताया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए टेक्निकल एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कहा कि जनपद गौतमबुद्ध नगर यातायात विभाग के डीसीपी जमुना प्रसाद ने पुलिस अधिनियम 1861 की धारा 31 के तहत अधिकारों का उपयोग करते हुए हल्के माल वाहक वाहनों को भी उपरोक्त समय पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब महत्वपूर्ण त्यौहार धनतेरस, दीपावली नजदीक है। इससे नोएडा में उपभोक्ताओं तक त्यौहारी सीजन में समान की उपलब्धता करना बहुत मुश्किल होगा।
अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा
उत्तरप्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा के अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि नोएडा में 24 घंटे में 10 घंटे नो एंट्री लगाया जाना समझ से परे है। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के तहत नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 14-ए फ्लाईओवर से परी चौक तक दोनों दिशाओं में उद्योग मार्ग पर सेक्टर 14-ए फ्लाईओवर से गोल चक्कर होते हुए झुंडपुरा तिराहे तक, एमपी वन पर डीएनडी से सेक्टर 57 चौराहे तक, एमपी टू पर फिल्म सिटी फ्लाईओवर से सेक्टर 60 अंदर पास होते हुए दस तिराहे तक और डीएपी तिराहे पर ओखला बैराज पुल से किसान चौक तक हल्के मालवाहकों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।
इस मौके पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री दिनेश महावर, राधेश्याम गोयल, सत्यनारायण गोयल, मूलचंद गुप्ता, संदीप चौहान, महेंद्र कटारिया, सोहन वीर, सोनू कुमार, सुभाष त्यागी, वीर पाल, ओमपाल शर्मा, अंकित कौशिक, पीयूष वालिया, विपिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।