1 min read
मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए संगठनों ने स्टेशन अधीक्षक को सौपा ज्ञापन
shikohabad news विश्व हिंदू परिषद, शिकोहाबाद उद्योग व्यापार मंडल, भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के दुबारा निर्माण के लिए रेलवे महाप्रबंधक प्रयागराज के नाम एक ज्ञापन पत्र स्टेशन अधीक्षक राजेश्वर सिह को सौपा गया है । ज्ञापन में सभी संगठनों ने कहा कि पीपल वृक्ष के नीचे वर्षों पुराना शिव मंदिर बना हुआ है। उस मंदिर का पुनः निर्माण कराया जाए। जिससे यात्री भगवान की पूजा अर्चना कर अपनी यात्रा की शुरुआत कर सके तथा वहां पर वातावरण भी अच्छा रहे । इसके अलावा रेलवे लाइन पर जिन गोवंश कटकर मृत्यु हो जाती है, उनका अंतिम संस्कार रेलवे प्रशासन द्वारा किया जाए तथा रेलवे से जुड़े कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए कि यदि कोई जानवर घायल अवस्था में ट्रेक पर पड़ा है तो उसे सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी पशु चिकित्सालय से डॉक्टर बुलाकर इलाज कराया जाए ।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि संगठनों की बात नही मानी तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। इस दौरान किसान यूनियन से प्रदेश सचिव योगेश कुमार, व्यापार मंडल से राजेश गुप्ता, मुकेश गौड़, संजीव अग्रवाल, रामप्रकाश गुप्ता, नीरज राजपूत, विहिप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौहान, तेपेंद्र सिह चौहान आदि मौजूद रहे ।