Noida News: प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को नक्शे के नियमों के उल्लंघन पर तीन बिल्डर परियोजनाओं के 13 टावरों और अन्य संपत्तियों को सील कर दिया। वहीं, एक बिल्डर परियोजना की सीलिंग की कार्रवाई तकनीकी वजहों से नहीं हो पाई। यहां प्राधिकरण की टीम उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद दोबारा जाएगी।
Noida News:
प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, वर्क सर्किल-9 की टीम ने ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-01ए सेक्टर-168 में निर्माणाधीन स्थल के मुख्य गेट, सात टावरों और निर्माणाधीन क्लब हाउस को सील कर दिया। इसका आवंटन श्री सी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को किया गया था। यह परियोजना में ब्लॉसम जेस्ट के नाम से निर्माणाधीन है। इसी तरह से सेक्टर- 135 के ग्रुप हाउसिंग भूखंड संख्या जीएच-01 भूखंड पर निर्माणाधीन परियोजना के मुख्य गेट, स्टोर और तीन टावरों को सील किया गया। यहां रिज रेजिडेंसी के नाम से परियोजना के निर्माण का काम चल रहा था। इस जमीन का आवंटन टूडेज होम्स को किया गया है।
वहीं, वर्क सर्किल-8 की टीम ने सेक्टर-110 में ग्रेनाइट गेट प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित जमीन पर सीलिंग की कार्रवाई की। यहां लोटस पनास परियोजना में निर्माण का काम चल रहा था। यहां प्राधिकरण की टीम ने टावर संख्या-17, 18 और 19 को सील किया। सेक्टर-143 में लॉजिक्स सिटी डेवलपर को आवंटित जमीन पर ब्लॉसम जेस्ट परियोजना पर निर्माण का काम चल रहा है। यहां मौके पर पुलिस बल के साथ वर्क सर्किल-8 की टीम संयुक्त तौर पर सीलिंग की कार्रवाई के लिए पहुंची। मौजूद कर्मचारी ने बिल्डर के वकील से बात कराई। वकील ने टीम को बताया कि जमीन का मामला एनसीएलटी में है। इसके बाद टीम ने जीएम प्लानिंग और मुख्य विधि सलाहकार को मामले से अवगत कराया। तकनीकी वजहों से यहां की सीलिंग टल गई
ये टॉवर हुए सील
सीईओ ने आगे बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-168 स्थित थ्रीसी ग्रुप के लोट्स जिंग प्रोजेक्ट में सात निर्माणाधीन टॉवर और क्लब हाउस को सील कर दिया है। सेक्टर-135 स्थित टुडे होम्स के प्रोजेक्ट राइज रेजिडेंसी में तीन टॉवर और एक स्टोर को सील किया है। इसके साथ ही सेक्टर-110 स्थित ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज के लोट्स पनाचे प्रोजेक्ट के तीन टॉवरों को सील कर दिया है। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक, इन परियोजनाओं के लिए प्राधिकरण की ओर से अधिभोग प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया है। इसके बावजूद स्वीकृत मानचित्रों की वैधता अवधि समाप्त होने के बाद भी यहां पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिन बिल्डरों पर प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई की गई है।
Noida News:
इन पर हुई कार्रवाई
इसमें शामिल सेक्टर-168 स्थित थ्रीसी के लोट्स जिंग प्रोजेक्ट में सात टॉवर और निर्माणाधीन क्लब सील किया गया है। सेक्टर-135 स्थित टुडे होम्स की राइज रेजिडेंसी में तीन टॉवर और एक स्टोर पर ताला जड़ा गया है और सेक्टर-110 स्थित ग्रेनाइट गेट प्रॉपर्टीज की लोट्स पनाचे परियोजना के तीन टॉवर सील किए गए हैं। नोएडा प्राधिकरण की टीम सेक्टर-143 स्थित लॉजिक्स सिटी डेवलपर्स के ब्लोसम जेस्ट प्रोजेक्ट में भी सीलिंग की कार्रवाई करने के लिए गई थी। प्राधिकरण की टीम को सोसाइटी में कोई काम होता हुआ नहीं मिला। इस प्रोजेक्ट का मामला एनसीएलटी में विचाराधीन होने की वजह से सीलिंग की कार्रवाई नहीं की गई।