Noida: प्राधिकरण का दोहरा चेहरा लगातार सामने आता जा रहा है। किसानों से प्राधिकरण ज़रा भी समझौता करने को तैयार नहीं लेकिन भू माफियाओं के सामने प्राधिकरण बेबस नजर आता है। बरोला हनुमान मूर्ति के पास बने बड़े बड़े शोरूम पर कार्रवाई करने के लिए प्राधिकरण की टीम निकलती है और वह बिल्डिंग अवैध है लिखकर भी आ जाती है, लेकिन होता कुछ नहीं। ठीक इसी तरह उसके सामने गांव सलारपुर में भी भू माफियाओं ने सरकारी जमीन के साथ साथ कृषि की जमीन भी बेच डाली।
दिखावे तक कार्रवाई सीमित
दिखावे के लिए प्राधिकरण का बुलडोजर सीमित दायरे में चला और बात खत्म हो गई। कहा गया कि सभी को नोटिस जारी कर दिए गए। गांव हाजीपुर सेक्टर 104 की बात करें तो अवैध रूप से बनी बिल्डिंग को तोड़ने के नोटिस जारी किए गए। एफआईआर तक कराई गई, मगर भू माफिया की हिम्मत देखिए उसने बिल्डिंग का काम पूरा कर लिया और अब उसे किराये पर देने की तैयारी है। किराये पर देने के लिए बोर्ड तक लगा दिये है। इसका मतलब यह हुआ कि प्राधिकरण नोटिस जारी करने के बाद कुंभकर्ण की नींद सो गया। यदि प्राधिकरण न्यायसंगत कार्रवाई करता है तो इस बहुमंजिला इमारत को ध्वस्त कर देना चाहिए, लेकिन ऐसा लगता है कि अब साठगांठ हो गई है, तो कोई प्राधिकरण को दिक्कत नहीं। प्राधिकरण की दोगली कार्रवाई लगातार नोएडा में अतिक्रमण को बढ़ावा दे रही है। शुरुआत में प्राधिकरण के अफसर आंख बंद करके बैठे होते हैं, फिर जब यहाँ भोले भाले लोग फंस जाते हैं तो टीम तोड़ने पहुँच जाती है। आरोप लगते है प्राधिकरण के अफसरों को सबकुछ पता होने के बाद भी अंजान बने रहते हैं।
यह भी पढ़े : Noida News: तीन दिन बाद जिला अस्पताल की ओपीडी खुली, बढ़े बुखार और खांसी के मरीज