HIL: आठ फ्रेंचाइजी ने नीलामी में पहले दिन 18 विदेशी सहित 54 खिलाड़ी खरीदे

HIL:

HIL: नयी दिल्ली: हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन रविवार को सभी आठ फ्रेंचाइजी ने 18 विदेशी सहित 54 खिलाड़ियों को 16 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपये की बोली लगाकर खरीदा। आज फ्रेंचाइजी कलिंगा लांसर्स ने सर्वाधिक 257 लाख रूपये खर्च किये। इसके बाद यूपी रुद्र ने 206 लाख रूपये, हैदराबाद तूफान ने 204 लाख रूपये, तमिलनाडु ड्रैगन्स ने 196 लाख रूपये, दिल्ली एसजी पाइपर्स ने 181 लाख रूपये, सूरमा हॉकी क्लब ने 162 लाख रूपये, श्राची ररह बंगाल टाइगर्स ने 144 लाख रूपये और टीम गोनासिका ने 161 लाख रूपये खर्च किये।

HIL:

सूरमा हॉकी क्लब ने भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को 78 लाख रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया। वहीं अभिषेक को श्राची ररह बंगाल टाइगर्स ने 72 लाख रुपये में खरीदा। हरमनप्रीत सिंह उर्फ सरपंच साहब को जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के स्वामित्व वाले सूरमा हॉकी क्लब ने खरीदा। क्लब ने इससे पहले गुरजंत सिंह को (19 लाख) में खरीदा था। क्लब ने स्टार ड्रैग-फ्लिकर और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह (78 लाख) की बोली लगाकर अपनी टीम शामिल किया।

Hockey India League:

नीलामी में अभिषेक दूसरे सबसे महंगी खिलाड़ी रहे। जिन्हें श्राची ररह बंगाल टाइ:गर्स ने 72 लाख में खरीदा जबकि हार्दिक सिंह को यूपी रुद्रस ने 70 लाख में खरीदा। इसी तरह अन्य खरीददारों बोली लगाकर खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में जगह दी। अमित रोहिदास को (तमिलनाडु ड्रेगन्स के लिए 48 लाख में), जुगराज सिंह (श्राची ररह बंगाल टाइगर्स के लिए 48 लाख में) और सुमित (हैदराबाद तूफान के लिए 46 लाख में) को बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया हैं।

इस बीच विदेशी गोलकीपरों में आयरलैंड के डेविड हार्टे को सबसे अधिक 32 लाख रुपये में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने खरीदा। जर्मनी के जीन-पॉल डेनेबर्ग को हैदराबाद टूफांस ने 27 लाख में, नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक को श्राची ररह बंगाल टाइगर्स ने 25 लाख में, और बेल्जियम के विंसेंट वानास्च को सूरमा हॉकी क्लब ने 23 लाख में खरीदा। भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा को टीम गोनासिका ने 22 लाख में और पवन को दिल्ली एसजी पाइपर्स ने 15 लाख में खरीदा। नीलामी में शामिल सभी आठ फ्रेंचाइजी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ियों को हासिल करने के लिए भारी पैसा खर्च किया।

पहले दिन बिकने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है:-

  • हरमनप्रीत सिंह – सूरमा हॉकी क्लब – 78 लाख, अभिषेक – श्राची ररह बंगाल टाइगर्स – 72 लाख, हार्दिक सिंह – यूपी रुद्रस – 70 लाख, अमित रोहिदास 48 लाख (तमिलनाडु ड्रैगन्स), जुगराज सिंह – श्राची ररह बंगाल टाइगर्स- 48 लाख,
  • सुमित – हैदराबाद तूफान – 46 लाख, मनप्रीत सिंह – टीम गोनासिका – 42 लाख, शमशेर सिंह – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 42 लाख, सुखजीत सिंह – श्राची रारह बंगाल टाइगर्स – 42 लाख, विवेक सागर प्रसाद – सूरमा हॉकी क्लब – 40 लाख, जरमनप्रीत सिंह – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 40 लाख, राजकुमार पाल – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 40 लाख,
  • संजय – कलिंगा लांसर्स – 38 लाख, नीलकंठ शर्मा- हैदराबाद तूफान- 34 लाख, कृष्ण बी पाठक – कलिंगा लांसर्स – 32 लाख , डेविड हार्टे (आईआरएल) – तमिलनाडु ड्रैगन्स – 32 लाख, ललित कुमार उपाध्याय – यूपी रुद्रास – 28 लाख, जीन-पॉल डैनबर्ग (जीईआर) – हैदराबाद तूफान – 27 लाख, पिरमिन ब्लैक (एनईडी) – श्राची ररह बंगाल टाइगर्स – 25 लाख, मनदीप सिंह – टीम गोनासिका – 25 लाख, विंसेंट वानाश (बीईएल) – सूरमा हॉकी क्लब – 23 लाख, सूरज करकेरा – टीम गोनासिका – 22 लाख, गुरजंत सिंह – सूरमा हॉकी क्लब – 19 लाख, ओलिवर पायने (जीबीआर) – टीम गोनासिका – 15 लाख , पवन – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 15 लाख, टॉमस सैंटियागो (एआरजी) – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 10 लाख, विंसेंट वानाश (बीईएल) – सूरमा हॉकी क्लब – 23 लाख, सूरज करकेरा – टीम गोनासिका – 22 लाख और पवन – दिल्ली एसजी पाइपर्स – 15 लाख।
  • Uttar Pradesh: देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए सीएम योगी का होगा अहम योगदान

HIL:

यहां से शेयर करें