अधिग्रहण के लिए शासन को भेजा प्रस्ताव
नोएडा। नोएडा ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (जेवर) के निर्माण के लिए जिला प्रशासन ने 72 फ़ीसदी किसानों की भू-अर्जन के लिए सहमति ले ली है। यह जानकारी जिला अधिकारी बीएन सिंह ने दी। आज प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि अब किसान क्षेत्र के विकास के लिए जमीन देने के लिए राजी हो गए हैं। जिसमें जनप्रतिनिधि, पत्रकार तथा समाजसेवी की भूमिका शामिल है। उन्होंने बताया कि अधिग्रहण के लिए सहमति और प्रस्ताव तैयार हो चुके हैं और बीते दिन उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा जा चुका है। सेक्शन 11 के तहत भू अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसके बाद 2 महीने का समय दिया जाएगा ताकि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा दे।
जिलाधिकारी ने बताया कि लेखपाल, एसडीएम और एडीएम (एलए) के कड़े प्रयासों के चलते योजना को परवान चढ़ाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। सोशल इंपैक्ट असेसमेंट स्टडी भी करा ली गई है। भू-अर्जन पुनर्वास और विस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिनियम 2013 के अंतर्गत सामाजिक समाधान निर्धारण की आरंभिक अधिसूचना सरकार ने 11 जनवरी 2018 को जारी की थी।