मिलावट खौरो पर शिकंजा: पांच नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए
1 min read

मिलावट खौरो पर शिकंजा: पांच नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए

Greater Noida । खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को छापेमारी कर पनीर और साबूदाना के नमूने लेकर लैब भेजे। लैब की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सेक्टर-75 स्थित आर कॉम्प्लेक्स में व्रत की थाली बनाने वाले आकाश महाजन के क्लाउड किचन से पनीर का नमूना लिया। सेक्टर-82 स्थित चौधरी डेयरी और पनीर भंडार से घी और पनीर के नमूने लिए। भंगेल स्थित नसीर स्टोर से साबूदाना का नमूना लिया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट गुलशन बेलना श्री विनायक रेस्टोरेंट से मसाला डोसा का नमूना लिया। विभाग की ओर से कुल पांच नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।

यह भी पढ़े : Gauttam Budha Nagar Ramlila: शहर की रामलीला में पहुंच रहे नामी लोग, बताते जिन्दगी का अनुभव

 

यहां से शेयर करें