Gauttam Budha Nagar Ramlila: शहर की रामलीला में पहुंच रहे नामी लोग, बताते जिन्दगी का अनुभव

सेक्टर 46 : रामचंद्र ने मर्यादाओं का पालन कर दिया था बड़ा संदेश 
Gauttam Budha Nagar Ramlila:नोएडा। श्री रामलखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारा सेक्टर 46 के रामलीला मैदान में आयोजित छठे दिन  की रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ मुख्य अतिथि मदन चौहान पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया।
मदन चौहान ने कहा कि भगवान रामचंद्र ने देश के लोगों को मर्यादा का पालन करने का एक बड़ा संदेश दिया था इसलिए रामलीला मंचन को मनोरंजन ने समझ कर यह समझना चाहिए की मर्यादा से बड़ा कुछ नहीं है। इस अवसर पर शक्ति मोहन अवस्थी डीसीपी सेंट्रल नोएडा, प्रवीण कुमार सिंह एसीपी नोएडा भी मौजूद रहे।
वशिष्ट अतिथि के रूप में भरत यादव प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश, तथा स्वागत अध्यक्ष पीयूष द्विवेदी वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे। इसके अलावा महेश सक्सेना, दिनेश भाटी, नवीन गुप्ता, ओमवीर अवाना, पवन शर्मा, विकास जैन , गिरीश कपूर, वीरेंद्र अग्रवाल, वीके गुप्ता, वी राणा, रामनिवास यादव, इंदर सिंह यादव, हरीश गौड़, संजय विकल, मूलचंद अवाना सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का रामलीला आयोजन समिति के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

नोएडा स्टेडियम : सूर्पणखा ने रावण को बताई नाक कान कटने की बात
नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21 ए में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा मंगलवार को छठे दिन की रामलीला मंचन का आयोजन किया गया। इस दौरान सूर्पणखा अपने भाई रावण को नाक कान काटे जाने की कहानी सुनती है और तभी रावण क्रोधित हो जाते हैं।
इस दौरान सर्वप्रथम छठे दिन की रामलीला का मंचन गणेश वंदना के साथ शुरू हुआ। इसके बाद पंचवटी पर सूर्पणखा द्वारा प्रभु राम जी को देखना और शादी के लिए बोलना फिर लक्ष्मण द्वारा सुपर खान के नाक कान काटने पर सुपणखा सर्वप्रथम  खडदूषण के पास जाती है, और उसे नाक कान काटे न जाने की कहानी बताती है ।इसके बाद खडदूषण और प्रभु राम का युद्ध होता है ,जिसमें खरदूषण मारा जाता है । इस दौरान रामलीला आयोजन समिति के महासचिव संजय बाली, अध्यक्ष टी एन चौरसिया, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, सुंदर सिंह राणा, टी एन गोविल, अनिल गुप्ता आदि का रामलीला में विशेष योगदान चल रहा है।

सेक्टर 62 : रावण के पुष्पक विमान से आकाश मार्ग में सीता हरण
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में आयोजित श्रीरामलीला मंचन के छठे दिन मुख्य अतिथि विमला बाथम पूर्व विधायक नोएडा,रविकांत गर्ग दर्जा प्राप्त मंत्री,देवदत्त शर्मा पूर्व चेयरमैन नोएडा प्राधिकरण एवं रामबदन सिंह पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर रामलीला का शुभारंभ किया गया।
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया। भगवान राम मंत्री सुमंत, लक्ष्मण व सीता को रथ पर बिठाकर नगर के बाहर ले जाते हैं।श्रृंगवेरपुर पहुंचने पर गंगा जी में स्नान करते हैं।
यदि आपको गंगा के पार उतरना है तो मुझे अपने पैर धोने दे प्रभु। भगवन मुझे गंगा पर उतरने की कोई कीमत नहीं चाहिए।प्रभु आप भी मल्लाह ही हैं आप भवसागर के पार उतारते हैं और मैं गंगा के पार। मैं आपको गंगा के पार उतार देता हूँ,प्रभु मुझे भवसागर के पार उतार देना।यह कहकर वह प्रभु के चरण धोने लगता है । उधर भरत माता कैकई को सफेद वस्त्रों में देखर भौंचक्के रह जाते हैं ।

दादरी:  रामलीला में हुआ सीता हरण, जटायु मरण का मंचन
Dadri  श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर आर्य ने बताया कि  रामलीला मंचन में बतोर मुख्यतिथि पूर्व  प्रदेश कैबिनेट मंत्री एमएलसी अशोक कटारिया एवं दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर जी पहुँचे । रामलीला मंचन मे राम का पंचवटी आगमन, शूर्पणखां की नाक काटना, खरदूषण वध, रावण द्वारा शिव पूजन, सीता लक्ष्मण संवाद ,सीता हरण जटायु मरण राम लक्ष्मण द्वारा सीता जी खोज प्रसंग रामलीला में मंचन हुआ।
पूर्व प्रदेश मंत्री अशोक कटारिया  ने कहा कि रामलीलाओं के माध्यम से भगवान राम के आदर्श जीवन से पिता पुत्र का प्यार भाई को भाई का आदर भाव एक दूसरे का समर्पण भगवान राम की लीलाओं में अनंत मर्यादित बातें है। इस मौके पर अध्यक्ष सत्यवीर भाटी,  भूदेव शर्मा,  मूलचंद शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा, ओमवीर बैसला, अनिल भाटी, लक्ष्मण सिंघल, अजय शर्मा एडवोकेट, मनोज अग्रवाल, राजू मदान, सुखवीर भाटी, मोहन गर्ग, सह मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, सह मीडिया प्रभारी दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विशाल गोयल, बिजेंद्र मुदगल, सचिन जिन्दल मौजूद रहे।

 

दादरी: रामलीला मंचन में राम ने किया बाली का वध
लव कुश धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री अग्रसेन इंटर कॉलेज दादरी में रामलीला के मंचन में मंगलवार को श्री राम लक्ष्मण सीता की खोज करते हुए रिमूक पर्वत पर पहुंच जाते हैं, जहां पर उनकी हनुमान जी से भेंट होती है हनुमान जी दोनों भाइयों को सुग्रीव के पास लेकर जाते हैं। जहां सुग्रीव के साथ मित्रता होती है इसके बाद श्री राम जी पेड़ों की आड़ में छुपकर बाली वध करते हैं।  इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल, महामंत्री कपिल गोयल उर्फ केशव, विजय बंसल, अजय गर्ग, राजीव गर्ग, चंद्रभान वशिष्ठ, प्रमोद शर्मा, प्रदीप मंगल, सोनू  शर्मा, पियूष गर्ग, चंद्रेश कंसल, संजीव गर्ग, भारतीय जनता पार्टी के  शिखर गुप्ता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Election results: हरियाणा में भाजपा हैट्रिक, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन को बहुमत

 

यहां से शेयर करें