विनेश फोगाट ने मारी बाजी, कांग्रेस 15 साल बाद मिलीं सफलता

Haryana Election update: हरियाणा विधानसभा चुनाव बेशक भाजपा आगे चल रही है। लेकिन जुलाना सीट कांग्रेस ने आने नाम कर ली। तीन चुनाव बाद यहां से कांग्रेस को जीत मिली है। विनेश फोगाट ने यहां 6015 वोट से जीत हासिल की। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को कुल मिलाकर 65080 वोट मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार को 59065 वोट मिले। विनेश उनसे 6015 वोट आगे रहीं।

इस सीट पर पिछला चुनाव जीतने वाले अमरजीत ढांढा केवल 2477 वोट ही हासिल कर सके। पिछली बार अमरजीत ने बीजेपी उम्मीदवार को 24 हजार से अधिक वोटों से हराया था। इंडियन नेशनल लोक दल के सुरेंद्र लाथेर 10158 वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं पूर्व वेटलिफ्टर कविता रानी 1280 वोट ही अपने नाम कर पाईं।

 

यह भी पढ़े : यूपी में 24 PPS अफसरों का IPS बनने का रास्ता साफ, जानिए किस किस को मिलेगा प्रमोशन

यहां से शेयर करें