यूवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी ने वीवीआईपी क्रिकेट एकेडमी को एक विकेट से हराया

ghaziabad news  जेके स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के थर्ड मनजीत कौर मैमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच वीवीआईपी क्रिकेट एकेडमी गाजियाबाद और यूवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी हापुड़ के बीच क्रिकेज 2 क्रिकेट ग्राउंड राजनगर एक्सटेंशन पर खेला गया। मैच में यूवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी हापुड़ 1 विकेट से विजयी रही। टॉस जीतकर वीवीआई क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी की मगर टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। इससे टीम संभल नहीं पाई और पूरी 29 ओवर में 66 रन बनाकर आउट हो गई।
शौर्य ने 11 रन व अभिषेक राय ने 11 रन का योगदान दिया। उजैब खान को 4 विकेट व कार्तिक गहलोत को दो विकेट मिले। वीवीआईपी क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी से मैच को रोमांचक बना दिया। यूवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी ने 29.3 ओवर में 9 विकेट पर 69 रन बनाए और मात्र एक विकेट से मैच अपने नाम किया। मोहम्मद माज ने 12 व कनिष्क शर्मा ने 11 रन का योगदान दिया। निष्कर्ष अग्रवाल, अभिषेक राय व कबीर स्वामी को दो-दो विकेट प्राप्त हुए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार यूवाईडीएस क्रिकेट एकेडमी हापुड़ के उजैब खान को दिया गया।

यहां से शेयर करें