गैस एजेंसी के वितरक को अवार्ड से देकर किया सम्मानित

muradnagar news  भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड ने नोएडा में एक भव्य कार्यक्रम “दिशा” का आयोजन किया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने अलग-अलग पैरामीटर के आधार पर कुछ उपयुक्त वितरको को अवार्ड देकर सम्मानित किया एवं भविष्य में और बेहतर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में जिंदल गैस एजेंसी के वितरक विनोद कुमार जिन्दल को चार अलग अलग अवार्ड से सम्मानित किया। जिसमें मुखरूप से प्रथम क्षेत्र में अधिकतम कमर्शियल गैस अप्रैल से अगस्त 2024 वितरण, क्षेत्र में अधिकतम नए कमर्शियल ग्राहक देने, अधिकतम नए घरेलू कनेक्शन देने और सिलेंडर उपभोतकाओ को प्रदान करने के लिए भारत गैस के सभी उच्च अधिकारियों ने एजेंसी क ो प्रोत्साहित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

यहां से शेयर करें