UP IAS Transfer: यूपी में उप चुनाव से पहले प्रशासनिक तौर पर बड़ा फेर बदल किया गया है। 30 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। साथ ही कई जिलों के डीएम को भी बदल दिया गया। जिसके अनुसार निधि गुप्ता को अब अमरोहा का डीएम बनाया गया है। वहीं, प्रयागराज का डीएम रविंद्र मंडरे को बनाया गया है। इसके अलावा आगरा का डीएम अरविंद भंगारी को बनाया गया है।
इसी क्रम में हमीरपुर जिले के डीएम को भी बदल दिया गया है. हमीरपुर जिले का डीएम अब घनश्याम को बनाया गया है। वहीं, नवनीत चहल को आजमगढ़, दिनेश को जौनपुर का डीएम बनाया गया है। रवींद्र को प्रमुख सचिव कृषि कृषि शिक्षा अनुसंधान कृषि विपणन वर्तमान पद के साथ साथ राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अविनाश कृष्ण सिंह को डीएम मैनपुरी से प्रभारी महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा, नवीन कुमार जीएस को सचिव सिंचाई, विशाल भारद्वाज को डीएम आजमगढ़ से डीएम कुशीनगर, उमेश मिश्रा को कुशीनगर से डीएम मुजफ्फरनगर, हिमांशु गुप्ता को सीडीओ बलरामपुर, जागृति अवस्थी को सीडीओ सोनभद्र, के के सिंह को सीडीओ आयोध्या, रवि गंगवार को नगर आयुक्त मेरठ, संजीव कुमार मौर्या को नगर आयुक्त बरेली, ऋषिराज को नगर आयुक्त फिरोज़ाबाद, डॉ मन्नान अख्तर को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं प्रबंध निदेशक मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोट फार्मा, अमित पाल को उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण, आशीष कुमार को विशेष सचिव स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन विभाग के रूप में तैनात किया गया है।
बता दें कि इससे पहले प्रदेश में कई पुलिस अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया था। बताया जाता है कि यह फैसला राज्य में उपचुनाव को देखते हुए लिया गया है।
यह भी पढ़े : खौफनाक मंजर, ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में एसयूीव डूबी, बैक मैनेजर-कैशियर की मौत
यूपी में इन 10 सीटों हैं उपचुनाव
1- गाजियाबादः भाजपा विधायक डॉ. अतुल गर्ग ने गाजियाबाद लोकसभा सीट जीती है।
2- मझवांः मंझवा से निषाद पार्टी के विधायक डॉ. विनोद कुमार बिंद ने भाजपा के टिकट से भदोही लोकसभा सीट जीती है।
3-मीरापुरः मीरापुर के रालोद के विधायक चंदन चैहान बिजनौर से सांसद बन गए हैं।
4- मिल्कीपुरः अयोध्या के मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से सांसद बने हैं।
5- करहलः करहल के विधायक और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा चुनाव जीते हैं।
6- कटेहरीः कटेहरी से सपा विधायक लालजी वर्मा ने अंबेडकर नगर से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है।
7- कुंदरकीः कुंदरकी के विधायक जियाउर्रहमान बर्क ने संभल से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर ली है।
8- फूलपुरः यहां के भाजपा विधायक प्रवीण पटेल ने फूलपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है।
9- खैरः अलीगढ़ की खैर सीट से भाजपा विधायक और प्रदेश सरकार के मंत्री अनूप प्रधान वाल्मीकि ने हाथरस लोकसभा सीट से चुनाव जीता है।
10 -सीसामऊः सीट सपा के इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में जेल की सजा होने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के कारण खाली हुई है।