बारिश ने एनसीआर में सभी सरकारी इंतजमों की पोल खोल दी। ओल्ड फरीदाबाद के एक अंडरपास में देर रात करीब 12 बजे एक एसयूवी डूब गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। एसयूवी को बाहर निकला गया। उसमें बैक शव मिला है। बताया जा रहा है कि एसयूवी में दो लोग सवार थे। इस दौरान अंडरपास पर करीब 10 फुट तक पानी भरा था। पता चला है कि दो लोग सवार थे। जिसमें बैक मैनेजर पुण्यश्रेय शर्मा और कैशियर विराज द्विवेदी की मौत हो गई।
बता दें कि फरीदाबाद में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश पूरे दिन हुई। इस दौरान शहर भर में हर तरफ पानी भर गया। हमेशा की तरह राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के नजदीक ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास पर भी पानी लगभग 8 से 10 फीट तक भर गया। बारिश के चलते बहुत तेजी से अंडरपास पर पानी भरा।
देर रात एसयूवी 700 अंडरपास से निकलने के चक्कर में डूब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य चलाया। इस दौरान क्रेन मंगवा कर वाहन को बाहर निकाला गया। कार में एक युवक का शव मिला। युवक के पास मिले आईडी कार्ड से उसकी शिनाख्त की गई। पता चला है कि यह बैक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दे दी है। लोगों के अनुसार कार में एक और भी युवक सवार था। दूसरे युवक की तलाश में राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।