हापुड़ जिले में पुलिस विभाग बड़ा फेरबदल किया गया है एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने कानून व्यवस्था बहेतर करने के लिए कई सीओ और कोतवालों को इधर उधर किया है। इस क्रम सीओ सदर वरुण मिश्रा को सीओ गढ़मुक्तेश्वर, सीओ यातायात/यूपी 112 में तैनात जितेंद्र शर्मा को सीओ सिटी, पिलखुवा सर्किल की सीओ स्तुति सिंह को यातायात डीएसपी/ यूपी 112, अनीता चैहान को सीओ पिलखुवा सर्किल बनाया गया है। इसके साथ ही एसपी के पीआरओ नीरज कुमार को प्रभारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर, नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह को प्रभारी निरीक्षक पिलखुवा, पिलखुवा थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का गैर जिले में स्थानांतरण होने पर रिलीव किया गया है। माना जा रहा है कि अब कानून व्यवस्था दुरूस्त होगी।
इधर उधर किये गए ये अफसर
एसपी ने इसके अलावा प्रभारी डीसीआरबी सैल श्यौपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना सिंभावली, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक मनोज कुमार को प्रभारी डीसीआरबीध्रिट सैल, सिंभावली थाना के निरीक्षक (अपराध) विनोद पांडेय को प्रभारी सर्विलांस सेल, पुलिस लाइन से निरीक्षक अवधेश माहौर को अतिरिक्त निरीक्षक थाना हापुड़ नगर, अतिरिक्त निरीक्षक थाना हापुड़ नगर से निरीक्षक संजय कुमार सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक थाना पिलखुवा तैनात किया गया है।