Greater Noida। स्वच्छ भारत मिशन अर्बन उत्तर प्रदेश के तहत जनपद में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में वीरवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में नगर पालिका, नगर पंचायतों के अध्यक्षों एवं अधिकारियों तथा अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के विजन को और अधिक बल देने के उद्देश्य से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक संचालित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर सभी अधिकारी गण अपनी-अपनी तैयारियां समय रहते पूरी कर लें।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान को जन आंदोलन का रूप देते हुए इसमें अधिक से अधिक जन सहभागिता दर्ज करायें और अधिक से अधिक लोगों को जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए स्वच्छता को लेकर जागरूक बनाने का कार्य करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के अंतर्गत स्वच्छता की भागीदारी, सार्वजनिक भागीदारी, जागरूकता, श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता तथा स्वच्छता लक्षित इकाई के तहत ब्लैक स्पॉट चिन्हित करना व साफ-सफाई तथा सफाई मित्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान तथा उनका स्वास्थ्य जांच कराना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्थानीय निकायों के स्तर पर स्वच्छ घर अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट तीन घरों को सम्मानित किया जाना है। निकाय द्वारा संपूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत घाट, शौचालय, हेरिटेज एवं धार्मिक स्थलों पर साफ सफाई की व्यवस्था पूर्ण कराया जाना है। स्वच्छ बाजार अभियान के तहत समस्त बाजारों को प्लास्टिक मुक्त एवं साफ सफाई व्यवस्था पूर्ण कराया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देश दिए है। कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को लेकर जनपद में जो भी कार्यक्रम किए जाएं उनमें जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए
यह भी पढ़े : प्राधिकरण की सड़क की गुणवत्ता देखिए छह महीने में गड्ढे ही गड्ढे बरसात में और बुरा हाल