किसानों की समस्याएं सुनने पहुंचे राजबब्बर

नोएडा/ग्रेटर नोएडा। कांग्रेस अब किसानों की समस्याओं को लेकर सक्रिय रूख अपना रही है। बीते दिन प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर गौतमबुद्ध नगर में किसानों की समस्याएं पहुंचने जेवर पहुंचे।
दयानतपुर गाव ग्रेटर नोएडा मे किसानों का अनिश्चित कालीन धरना दे रहे महापंचायत मे जा रहे थे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य रामकुमार तंवर, यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव व किसान नेता गौतम अवाना व प्रदेश सचिव ललित अवाना के नेतृत्व में गेझा गांव के फ्लाई ओवर के नीचे सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का फूल मालाओं से स्वागत किया ओर नौएडा के किसानो की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहां कि हमारे नेता राहुल गांधी ने कहा है कि किसानों के साथ ज्यादती नहीं होने दी जायेगी।
नया भूमि अधिग्रहण का बिल भी राहुल गांधी की देन है। हम ओर राहुल गांधी आपके साथ है। इस मौके पर रामकुमार चौधरी हरबीर बाबा, रिषी गौतम, नरेश त्यागी, गुणबीर अवाना, लीलू राम, नेकपाल त्यागी, नीरज त्यागी, रणबीर अवाना,दानिश सैफी,पाल अवाना,रोहित अवाना, इस्लाम, बिट्टू, मांगे अवाना, मोहित नागर, राकेश त्यागी, शशि अमबावता, विकी अवाना,इंदराज अवाना, आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

यहां से शेयर करें