सुबह सुबह बारिश ने मचा दी आफत, जलभराव से ट्रैफिक जाम ही जाम

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में आज सुबह कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जिससे सड़को पर जलभराव की स्थिति के कारण ट्रैफिक जाम ही जाम देखने को मिला। बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति काफी खराब हो गई। सड़कें पानी से लबालब हो गई। जलभराव के कारण कई इलाकों में जाम लग गया। जिससे लोगों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था। मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं नोएडा में फिल्म सिटी वाली सड़क पर लंबा यातायात जाम रहा। उसकी अलावा सेक्टर 62 लेबर चैराहे पर सड़क तालाब बन गई जिसके चलते गाड़ियां रेंगती रही। इतना ही नही गाजियाबाद में सुबह करीब 6 बजे से हो रही बारिश से जगह-जगह जल भराव हो गया है। इस वजह से करहेड़ा रोटरी से यूपी गेट की तरफ जाने वाले एलिवेटेड रोड पर वाहनों की लंबी कतार से जाम लग गया। इंदिरापुरम सीआईएसएफ-कनावनी रोड़ से लेकर ऊपर एलिवेटेड रोड तक जाम से लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है।

यह भी पढ़े : यमुना प्राधिकरण की दुकान और प्लॉट्स की स्कीम लॉन्च, जानिए कितने प्रकार है प्लॉट

 

यहां से शेयर करें