बेसमेंट में कोचिंग सेंटर चलता मिला तो होगी कार्रवाई: गुंजा सिंह 

ghaziabad news  जीडीए ओएसडी सिंह ने बुधवार को जीडीए ओएसडी ने सहायक अभियन्ता  निशांत कुमार चन्द्र और सुपरवाईजरों के साथ प्रवर्तन जोन-3 के राजनगर आवासीय योजना स्थित व्यवसायिक केन्द्र, आरडीसी में संचालित विभिन्न कोचिंग सेन्टर की बिल्डिंगों का स्थलीय किया। जीडीए ओएसडी एवं जोन -3  प्रभारी प्रवर्तन गूंजा सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ऐलन कोचिंग सेन्टर की बिल्डिंग में बेसमेंट बंद पाया गया और फिलहाल कोचिंग सेंटर का संचालन प्रथम, द्वितीय , तृतीय तल पर होना पाया गया। इधर फिटजी कोचिंग सेन्टर की बिल्डिंग के बेसमेंट में कुर्सी, मेज, बुक स्टोर व एक कॉन्फ्रेंस रूम भी खाली पाया गया।
उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस रूम व बेसमेंट में रखे सामान को वहां से हटाने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा अन्य कोचिंग सेंटरों के भवनों के निरीक्षण में पाया गया कि उनका संचालन बेसमेंट में नहीं हो रहा है।

यहां से शेयर करें