बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
ghaziabad news मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की माह जुलाई की दूसरी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम बैठक में रजापुर ब्लॉक से खण्ड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान ने रजापुर ब्लॉक का प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रस्तुतिकरण में निम्न छात्र नामांकन वाले विद्यालयों पर किए जाने वाले कार्यों का विवरण दिया गया। इसके बाद जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर की गई, जिसमें सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, एमडीएम, डीटीएफ / बीटीएफ टीम के निरीक्षण, निर्माण आदि पर चर्चा की गई।
ghaziabad news
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालयों में उपस्तिथि को बेहतर, 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों पर विशेष ध्यान देने, उपस्थिति को कम से कम 75 फीसदी करने, चेकलिस्ट बनाकर पीटीएम का निरीक्षण करने, कंपोजिट ग्रांट से स्वच्छता के लिए विद्यालयो में साबुन की उपलब्धता और प्रयोग सुनिश्चित करने, संचारी रोगों से बचाव के लिए पानी की टंकी की सफाई करने, पीटीएम को और बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया गया।
उन्होंने निर्देशित किया कि नए शैक्षिक सत्र में छात्र नामांकन बढ़ाया जाए। जनपद में 6 से 14 वर्ष की आयु का कोई भी बच्चा बिना विद्यालय नामांकन के ना रहे।
उन्होंने कक्षा 1वीं, 2वीं, 3वीं के छात्रों को भाषा और गणित में निपुण बनाने के लिए आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका आधारित प्रशिक्षण को अत्यधिक महत्वपूर्ण मानते हुए सभी बीईओ को प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया।
इस मौके पर बीएसए ओ पी यादव, खंड शिक्षा अधिकारी जमुना प्रसाद, सर्वेश कुमार, इशक लाल, नरेंद्र कुमार, विश्वजीत राठी, अभिषेक कुमार, कविता चौहान, महिमा दयाल, डीसी रुचि त्यागी, अरविन्द शर्मा, विश्वास गौतम, टिंकू कंसल, राकेश कुमार, एसआरजी विनीता त्यागी, देवांकुर, एआरपी राजपाल यादव, फाउंडेशन से हरनूर, शिवम चौबे, डॉ. वैभव मौजूद रहे।
ghaziabad news