एक पेड़ मां के नाम: फोनरवा ने शहर को हराभरा बनाने को चलाया अभियान, सांसद-डीएम भी पहुंचे
Noida News: शहर को हरा भरा बनाये रखने व एवं वायु प्रदूषण कम करने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत फोनरवा ने आरडब्ल्यूए सदस्यों व हॉर्टिकल्चर विभाग नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सेक्टर-99 नोएडा कि ग्रीन बेल्ट में विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए। पौधारोपण के कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा (MP Dr Mahesh Sharma) एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) द्वारा पोधा लगा कर किया गया। क्षेत्रीय सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य हम सबने मिलकर किया है। यह अत्यंत सराहनीय है ,किन्तु इससे कहीं ज्यादा आवश्यक है ,इसकी देखभाल। उन्होंने यह भी कहा कि, पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं और उनके बिना हमारा अस्तित्व असंभव है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम सिर्फ पेड़ लगाने का नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक हरित और स्वस्थ वातावरण तैयार करने का प्रयास है।
फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा व महासचिव के के जैन ने बताया कि इन दिनों पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। वातावरण में फैल रहे इस जहर को रोकने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि अधिक संख्या में पौधे रोपित किए जाएं।
यह भी पढ़ें: Noida News: वेंडर्स की समस्याओं को लेकर किया विचार विमर्श
ये अफसर और समाजसेवी रहे मौजूद
कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीमती वंदना त्रिपाठी तथा बड़ी संख्या में फोनरवा व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारीयों द्वारा इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया, जिनमें फलदार, छायादार और औषधीय पौधे शामिल थे। इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के डायरेक्टर आनंद मोहन, डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेन्द्र यादव, सहायक डायरेक्टर प्रशांत सिंह, अंकित सेंगर, कोषाध्यक्ष पवन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, देवेंद्र सिंह, सुशील यादव, अशोक शर्मा, प्रदीप वोहरा, उपाध्यक्ष एडवोकेट लाटसाहब लोहिया, संजय चौहान, उमाशंकर शर्मा, विनोद शर्मा, सुखबीर सिंह, देवेंद्र कुमार, जी.एस सचदेवा, सुशील कुमार शर्मा, कोसिंदर यादव, हृदेश कुमार गुप्ता,राजेश सिंह, भूषण शर्मा, डॉ दिनेश कुमार शर्मा, गिरीश चद पाठक, कुलदीप सिंह, सुधीर सूद, दिनेश भाटी, जीसी शर्मा, लोकपाल यादव, अनिल त्यागी, लोकेश कुमार सिन्हा, ऋषिपाल अवाना, विनोद चौधरी, नरोत्तम दास शर्मा, जगबीर सिंह, मुनेश कुमार शर्मा, बैजू कुमार राय, अमित यादव, सुभाष प्रियदर्शी, आर के सिंह, कर्नल प्रवीण सिंह, श्रीमती अनिता, राहुल जैन, अशोक कुमार शर्मा, पूनम शर्मा, मूल चंद गुप्ता, पंकज अग्रवाल, रामेश्वर यादव, महेंद्र कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, जयपाल सिंह, के के रैना, विवेक सूद, हर्ष मोहन जखमोला, देवदत्त शर्मा, दुर्गेश सिंह, श्रीमती पुष्पा साह, सुमेर सिंह रावत, मैनेजर आकांक्षा सिंह, आदर्श सिंह टी एस पुनिया,अमित शर्मा ,सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।