भ्रष्टाचार पर एडीजी और डीआईजी का सीधे वार, थाना छोड़कर भागा कोतवाल, वैभव कृष्ण की नोएडा जैसी कार्रवाई

बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली चैराहा पर एडीजी और डीआईजी ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार की लगातार शिकायतें मिल रही थी। तीन पुलिसकर्मी समेत कई हिरासत मं लिए गए है। कोतवाल थाना छोड़कर फरार हो गया है। डीआईजी वैभवकृष्ण नोएडा एसएसपी थे उस दौरान भी थाने पर छापा मारा गया था। थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा था।

यह भी पढ़ें: प्रॉपर्टी खरीद और बिक्री करने वालों पर पड़ेगी टैक्स की मार, रेट बढ़े तो खुश न हों, जानें बजट में सरकार ने क्या किया नया प्रावधान

 

बता दें कि बलिया जिले के नरही थाना के चर्चित वसूली केन्द्र यूपी बिहार की सीमा स्थित भरौली चैराहा की लगातार शिकायते मिल रही थी। यहां से शराब, पशु तस्करी, लाल बालू तस्करी आदि का करने की खबरें थी। पुलिस अफसरों ने मौके से 50 से अधिक मोबाइल, कई बाईक भी कब्जे में ली है। नरही थाना मे एडीजी, आईजी, एसपी, एएसपी समेत कई अधिकारी मौजूद है। कोतवाल का कमरा सील करने के बाद पुलिसकर्मियों के बॉक्स खंगाले गए। थाना प्रभारी पन्ने लाल अपनी ही कोतवाली से फरार हो चुका है।

यहां से शेयर करें