ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 10 सफाई कर्मचारियों समेत 16 लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। सीईओ रवि कुमार एनजी के आदेश पर एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने इन 16 व्यक्तियों को ‘बेस्ट आॅफ एम्प्लॉई’ अवॉर्ड से नवाजा है। ये सम्मान पिछले महीने किए गए उनके बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी का कहना है कि भविष्य में भी कर्मचारियों को इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनमें कार्य के प्रति हौसला और बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: Noida News: सभी परिषदीय विद्यालयों को मॉडल बनाने का करें कार्य: डीएम
एसीईओ लक्ष्मी वीएस ने कहा कि अब हर महीने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में ‘बेस्ट आॅफ एम्प्लॉई’ अवॉर्ड दिए जाएंगे। इससे कर्मचारी और भी बेहतर तरीके से काम कर सकेंगे। जो लोग शहर को सुंदर बनाने में मेहनत करते हैं, उनका उत्साह और बढ़ेगा। इस कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। आने वाले समय में इस पहल को और बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा। सीईओ रवि कुमार एनजी का प्रयास है कि शहर को पूरी तरह से सुंदर बनाया जाए।