Gurugram: मुख्यमंत्री ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित
1 min read

Gurugram: मुख्यमंत्री ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को किया सम्मानित

हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं क्रिकेटर युजवेंद्र चहल
हरियाणा के खिलाड़ियों का अभिनंदन करेगी सैनी सरकार

Gurugram: गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से टी-20 क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम के सदस्य क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने क्रिकेटर चहल को सम्मानित किया और टी-20 विश्व कप जीतने की बधाई व भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। गुरुवार को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री सैनी से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युजवेंद्र का मेडल पहनाकर भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा देकर व शॉल ओढ़कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार से देश-विदेश में हरियाणा का नाम रोशन करते रहें।

Gurugram:

मुख्यमंत्री ने पैरालंपिक के खिलाडियों व अन्य खिलाडिय़ों के अभिनंदन करने के लिए एक समारोह भी आयोजित करने का ऐलान किया। इस समारोह में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों का अभिनंदन किया जाएगा। सैनी ने कहा कि हरियाणा खिलाडिय़ों की धरती है और आमतौर पर अंतरराष्ट्रीय खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बेहतरीन कर देश का नाम दुनियाभर में रोशन करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। मुख्यमंत्री ने खुशी व्यक्त करते हुए हरियाणावी लहजे में कहा कि-हरियाणा के बगैर किसी भी खेम में झंडी कोनी पाटती। इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने बताया कि वे जींद के ही रहने वाले हैं, परंतु पिछले चार साल से गुरुग्राम में उनका परिवार रह रहा है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ हुई मुलाकात का वीडियो भी मुख्यमंत्री को दिखाया गया, जिसमें प्रधानमंत्री चहल को बहुत सीरियस कर रहे हैं।

Gurugram:

प्रधानमंत्री कहते हैं कि हरियाणा का कोई भी व्यक्ति हो, वो हर हाल में खुश रहता है। इस मुलाकात के दौरान क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के पिता कृष्ण कुमार चहल ने भी मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की। युजवेंद्र चहल की माता सुनीता कुमारी चहल भी उपस्थित रहीं। इस मौके पर क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के साथ डब्ल्यूएसओ के चेयरमैन पीयूष सचदेवा भी उपस्थित थे।

Gurugram:

यहां से शेयर करें