राहुल गांधी के हिंदू नहीं वाले बयान से भाजपा खेमे में रोष, अब पीएम मोदी देंगे जवाब
1 min read

राहुल गांधी के हिंदू नहीं वाले बयान से भाजपा खेमे में रोष, अब पीएम मोदी देंगे जवाब

काग्रेस के सांसद एवं प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में ऐसा बयान दिया है, जिससे भाजपा खेमे में रोष व्याप्त है। राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा नेता हिंदू नहीं हैं। उनके इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सवाल उठाए है। सदन के अंदर और बाहर राहुल के बयान पर कड़ा विरोध दर्ज किया गया।
लोकसभा के अंदर और बाहर राहुल गांधी के बयान पर बवाल मच गया। सदन के भीतर भाजपा के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सवाल खड़े किए तो सदन के बाहर भी भाजपा नेताओं ने राहुल के बयान पर कड़ा विरोध दर्ज किया। आज राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा था कि सत्तारूढ़ दल के नेता हिंदू नहीं हैं क्योंकि वे हिंसा और बंटवारे की राजनीति को बढ़ावा देते हैं। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि कल यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी राहुल गांधी को जवाब देंगे।

यह भी पढ़े : Noida News: छोटी छोटी चीजों के लिए अब कैश नही, मोबाइल है ना, जिले में बढ रही ट्रांजेक्शन

 

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये एक गंभीर मुद्दा है क्योंकि राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक बाताया है। इतना ही नही गृहमंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों ने भी कांग्रेस नेता से माफी मांगने को कहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘राहुल गांधी को अपने बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। हिंदुओं के खिलाफ ऐसी नफरत रुकनी चाहिए।’ जेपी नड्डा ने आगे लिखा है कि राहुल गांधी के बयान से स्पष्ट होता है कि उनमें मानवता नहीं बची है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी भले ही पांचवीं बार सांसद बने हों लेकिन अब तक उन्हें संसदीय नियमों की जानकारी नहीं है।

यहां से शेयर करें