व्यवहार में फिट, पुलिसिंग में हिट! ये है आईपीएस रामबदन सिंह, अब संभाली नोएडा की कमान

गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट को तीन ज़ोन में बांटा गया है। तीनों ज़ोन में एक एक डीसीपी की तैनाती की गई। इन तीनो में सबसे अहम नोएडा ज़ोन माना जाता है। यहाँ कानून व्यवस्था बेहतर रहे, इसके लिए तेज तर्रार आईपीएस अफसरों की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया जाता है। आईपीएस अधिकारी विद्या सागर मिश्रा का रामपुर एसपी के पद पर तबादला होने के बाद नोएडा डीसीपी के रूप में आईपीएस अधिकारी रामबदन सिंह को तैनात किया गया है। रामबदन सिंह नोएडा में सर्किल ऑफिसर भी रह चुके हैं। इससे पहले वे डीसीपी सेंट्रल नोएडा के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। कहा जाता है कि रामबदन सिंह व्यवहार में फिट है और पुलिसिंग में हिट है, यानी अच्छे लोगों से अच्छा व्यवहार और बदमाशों के साथ कानूनी रूप से व्यवहार करने के लिए वे जाने जाते हैं। डीसीपी के रूप में नियुक्ति के बाद नोएडा में उद्योगपति काफी खुश हैं क्योंकि रामबदन सिंह हर वर्ग में अपनी अच्छी पकड़ रखते है।

 

यह भी पढ़े : प्राधिकरण में सालों से जमे अधिकारी और कर्मचारी पर सरकार की नज़र, जानें कौन कहाँ कितने साल से जमा

यहां से शेयर करें