पीएम मोदी एक्शन मोड में, 100 एजेडो के लिए बुलाई अफसरों की बैठक, जानिए क्या लेने है फैसले
देश में 18वीं लोकसभा के लिए मतदान के सात चरण संपन्न पूरेे हो चुके हैं। इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ चुके हैं। इन नतीजों में एनडीए को 378 के आस-पास सीटे आती दिख रही हैं तो वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 169 के आस-पास सीटें आती नजर आ रही हैं। एग्जिट पोल के नतीजे निश्चित रूप से एनडीए के लिए एक बार फिर खुशखबरी लेकर आ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश में बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।
अब पीएम मोदी 45 घंटे की साधना के बाद लौटते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। जीत लगभग सुनिश्चित होने के साथ-साथ उन्होंने अगली सरकार के लिए एजेंडा तय करने की तैयारी भी कर ली है। पीएम मोदी ने रविवार को ही अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अगले 100 का एजेंडा शामिल होगा।
Read Also: ‘अवैध निर्माण पर अभियान चलकर सख्त कार्रवाई करें’
पीएमओ के अफसरोें के साथ बड़ी बैठक
पीएम मोदी ने पीएमओ के अफसरों को बैठक के लिए बुलाया है. बैठक में मुख्यतौर पर मोदी सरकार 3.0 का पहले 100 दिन का एजेंडा तय किया जाएगा। यानी सरकार बनने के बाद अगले तीन महीने किन मुद्दों पर काम पर होगा, कौनसे बड़े फैसले लिए जाएंगे, क्या कदम उठाए जाएंगे इन सब चीजों को लेकर मंथन किया जाएगा।
ड्राफ्ट तैयार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी की ओर से अधिकारियों के पहले निर्देश दिए जा चुके थे, इसी आधार पर इन ऑफिसर्स ने नई सरकार के 100 दिन के एजेंडा का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसी ड्राफ्ट पर ही उनके साथ चर्चा की जाएगी।