किसान के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी:ओमपाल सिंह  
1 min read

किसान के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी:ओमपाल सिंह  

किसान से बदसलूकी पर भड़की भाकियू ,प्रदर्शन कर एक्सईएन का आॅफिस घेरा 
Ghaziabad news : बिजली विभाग के कर्मचारियों  द्वारा किसान के साथ बदसलूकी करने  के मामले की बात सुनकर भारतीय किसान यूनियन संगठन के पदाधिकारी भड़क  गए। और भाकियू के राष्ट्रिय सचिव ओमपाल सिंह और जिला अध्यक्ष  बिजेंद्र सिंह,जिला प्रभारी जय कुमार मालिक ,युवा जिला अध्यक्ष छोटे सिंह  के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने मुरादनगर में रावली रोड स्थित  बिजली घर पर एक्सएन का घेराव कर प्रदर्शन किया। भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह  ने बताया कि   किसान के खेत में बिजली की लाइन को लेकर किसान द्वारा  एक  साल पहले करीब  20 लाख रुपए का एस्टीमेट जमा किया गया था । पूरा एस्टीमेट जमा कराने के बावजूद भी  आज तक उस किसान की लाइन नहीं खींची  गई। और  लगातार चक्कर लगवाए  जा रहे है। इसके अलावा उस किसान से विभाग के कर्मचारी अभद्रता करते है। जोकि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भाकियू के सचिव ओमपाल सिंह ने कहा कि किसी भी किसान  के साथ बदसलूकी बर्दाश्त नहीं होगी।  उन्होंने कहा कि दिए गए समय में यदि लाइन नहीं खींची जाती है तो इस बार बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा। अधिकारी किसान की समया का तत्काल निस्तारण करें। बिजली विभाग के एक्सईएन द्वारा  सभी पदाधिकारी से सामूहिक माफी मांगने और  जल्द से जल्द पीड़ित  किसान  की लाइन खिंचवाने के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया।

-प्रदर्शन में यह रहे मौजूद

इस मौके पर  प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार,जिला प्रवक्ता संजीव चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष मुरादनगर अरुण कसाना, अजीत सिंह, भोजपुरी ब्लॉक अध्यक्ष पिंटू चौधरी,रामावतार त्यागी,अंसार अहमद, बिल्लू चौधरी, जबर सिंह, युवा महानगर अध्यक्ष आलोक चौधरी, राजपुर ब्लॉक अध्यक्ष परविंदर चौधरी, तहसील अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह, तहसील उपाध्यक्ष राजेश चौधरी, शाहिद प्रधान कुसलिया, डॉ आसिफ नहाल, यसवीर सिंह, महेश यादव, राजेंद्र सिंह, सुभाष यादव, चिंटू नेहरा, बिल्लू चौधरी, अमित चौधरी ,कुलदीप चौधरी आदि किसान मौजूद रहे।

 

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें