टोयोटा कार पर लगा पकिस्तान का झंडा, नोएडा की मदरसन कंपनी ने इस व्यक्ति को बेची थी कार

एक टोयोटा कार को लेकर आजकल नोएडा में हड़कंप मचा हुआ है। इस कार पर पाकिस्तानी झंडे लगा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 18 सेकेंड का है। वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है। इस पर लोगों ने कार के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि जांच के बाद पता चला कि नोएडा का नहीं पंजाब का वीडियो है। यह कार मदरसन लीज सॉल्यूशन कंपनी के नाम पर थी मगर कंपनी ने एक साल पहले इसे बेचा था। वीडियो में यूपी-16 नंबर की टोयोटा कार सड़क पर जाम में फंसी हुई है। टोयोटा कार के पीछे वाले हिस्से में डिक्की के पास पाकिस्तानी झंडे का स्टीकर लगा हुआ है। इस कार के पीछे से लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और कार्रवाई की मांग की। लोगों का मानना है कि भारत में रहकर दूसरे देश को प्रमोट किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Lok Sabha Election: यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, कन्नौज में सपा के आरोप के बीच मतदान की रफ्तार, जानें क्या है हाल

इसके बाद वायरल वीडियो की जांच के बाद डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा की तरफ से पोस्ट कर जानकारी दी गई कि वीडियो में जो कार दिख रही है उसे मदरसन लीज सॉल्यूशन कंपनी की तरफ से 15 महीने पहले पंजाब के डीलर इंद्रपाल को बेची गई थी। कार की एनओसी नोएडा आरटीओ ने 14 सितंबर 2023 को जारी की थी। वर्तमान में यह कार फिरोजपुर निवासी रुपेंद्र सिंह के पास है।

यहां से शेयर करें