Varanasi:वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह बाबा विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान काशीपुराधिपति से चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि व कल्याण की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन के क्रम में सीएम योगी काशी में हैं। सीएम के आगमन के मद्देनजर विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद रही। रविवार (12 May) की सुबह मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से बाबा का पूजन-अर्चन किया। बाबा के शरण में शीश झुकाकर उन्होंने प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visits and offers prayers at Kaal Bhairav Mandir in Varanasi. pic.twitter.com/MS2FwzbdVU
— ANI (@ANI) May 12, 2024
Varanasi: