Ghaziabad:टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी ढेर, एक दारोगा घायल
1 min read

Ghaziabad:टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या का आरोपी ढेर, एक दारोगा घायल

Ghaziabad:ट्रांस हिंडन डीसीपी ने बताया कि आज (10 मई) को थाना साहिबाबाद क्षेत्र में पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी और एक सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल सब इंस्पेक्टर और आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक बाइक सवार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई है। उसका नाम अक्की उर्फ दक्ष निवासी सीलमपुर दिल्ली है। यह आरोपी 4 मई 2024 को थाना शालीमार गार्डन इलाके में हुई लूट व हत्या की घटना में वांछित था। इसके कब्जे से एक लूटा हुआ मोबाइल फोन व एक अवैध असलहा बरामद किया गया है।

Ghaziabad:

तीन मई को हुई थी लूट और हत्‍या
शुक्रवार तीन मई की रात घर से करीब सात सौ मीटर की दूरी पर विनय की हत्या कर दी गई थी। बदमाश विनय के डेढ़ लाख रुपये, लैपटॉप, मोबाइल और पर्स लूटकर फरार हो गए थे। विनय शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली स्थित अपने ऑफिस से घर के लिए निकले थे।

मुठभेड़ को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने क्या बताया?
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोका तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. आरोपी दक्ष दिल्ली के सीलमपुर का रहने वाला था. शुक्रवार तड़के साहिबाबाद इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश दक्ष मारा गया.
आरोपी का एक साथी मौके से भाग गया. मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गया. घायल सब इंस्पेक्टर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी दक्ष के पास से लूटा हुआ मोबाइल भी मिला है. 3 मई की रात लूट के बाद दक्ष और उसके साथियों ने शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में टाटा स्टील के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या कर दी थी.

लाइव लोकेशन भेजी, फिर कर दी थी डि‍लीट
रात 8.27 बजे वह गाजियाबाद में राजबाग मेट्रो स्टेशन पहुंचे, जहां सीसीटीवी फुटेज में वह दिखाई दिए। इसके बाद रात 11.21 बजे पत्नी को फोन कर उन्होंने अपनी लाइव लोकेशन भेजी थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया था।
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में विनय राजबाग मेट्रो स्टेशन के पास रात करीब साढ़े आठ बजे शराब दुकान पर दिखाई दिए। दुकानदार से पूछताछ में पता लगा कि शराब खरीदने के बाद उन्होंने यूपीआई के जरिये ऑनलाइन पेमेंट किया था।
इसके बाद वह दिल्ली-वजीराबाद रोड की ओर चले गए। उनकी तीन-चार स्थानों पर लोकेशन भी मिली थी। अंतिम लोकेशन दिल्ली-वजीराबाद रोड के सर्विस रोड करन गेट पुलिस चौकी के पास मिली थी, जहां से घटनास्थल थोड़ी ही दूरी पर है।

Ghaziabad:

यहां से शेयर करें