CISCE 10th, 12th Result 2024: सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित
1 min read

CISCE 10th, 12th Result 2024: सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित

CISCE 10th, 12th Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आज यानी 6 मई को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  cisce.org पर जाकर देख सकते हैं। छात्र इंतजार कर रहे थे।
12वीं का रिजल्ट 98.19 प्रतिशत

इस साल सीआईएससीई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 1 लाख छात्र शामिल हुए थे। इसमें 52 हजार से अधिक लड़के और 47 हजार से अधिक लड़कियां शामिल थीं। कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत इस वर्ष 98.19ः दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े : Kunal Murder Case: कमिश्नरेट पुलिस की कार्यशैली पर सवाल?? अपहरण से मना करती रही पुलिस, बच्चे की हो गई हत्या

 

लड़कियों लहराया परचम
इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। आईएससी परिणामों के अनुसार, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.92 प्रतिशत रहा। वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.53 प्रतिशत है। आईएससी कक्षा 12वीं के अंक डाउनलोड करने के लिए छात्र को अपनी यूजर आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
10वीं का रिजल्ट 99.47

इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 2,43,617 छात्र शामिल हुए थे। लड़कियों ने 99.65ः उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल करके लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 99.31 प्रतिशत रहा है।
बता दें कि इस साल परीक्षा में करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। आईसीएसई की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गईं थीं, वहीं 12वीं की परिक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की गईं थीं। लंबे इंतजार के बाद अब रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।

यहां से शेयर करें