Lok Sabha Elections-2024: गुरुग्राम। लोकसभा चुनाव-2024 के लिए सोमवार 6 मई को नामांकन-पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन होगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। गुडगांव लोकसभा सीट के लिए अभी तक 23 प्रत्याशी अपना नामांकन-पत्र दाखिल कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया आरंभ की गई थी। भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार सोमवार 6 मई को नामांकन-पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है। सोमवार सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक डीसी आॅफिस के कोर्ट रूम में नामांकन-पत्र लिए जाएंगे।
Lok Sabha Elections-2024:
उसके बाद कोई उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सकेगा। गुडगांव लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव के मुताबिक गुडगांव लोकसभा सीट के लिए अभी तक 23 उम्मीदवारों ने अपने नोमिनेशन फाइल किए हैं और 33 सैट जमा करवाए गए हैं। इन 23 में तीन उम्मीदवारों ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर अपना नामांकन जमा करवाया है। सात मई को जमा हुए सभी नामांकन पत्रों की जांच और छंटनी करने का कार्य किया जाएगा। किसी नामांकन-पत्र में कोई कमी पाई गई तो उसे रद्द भी किया जा सकता है।
Lok Sabha Elections-2024: