Hapur news थाना हाफिजपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 पेटी नकली शराब, डुप्लीकेट ढक्कन, सील, खाली पव्वे, फर्जी बार कोड, नामी कंपनियों के खाली कार्टून, अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक हापुड़ अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र अजब सिंह, पंकज पुत्र राम अवतार निवासीगण गांव सरीकपुर थाना सिंभावली जनपद हापुड़, संजय पुत्र कृष्णपाल निवासी गांव लालपुर थाना खरखोदा जनपद मेरठ, गंगा सिंह पुत्र नौबत गांव बुढ़ानपुर थाना डिवाई जनपद बुलंदशहर हाल पता गौतमबुद्ध नगर, चमन पाल पुत्र लखीम चंद निवासी हरदेवपुर थाना मानसरोवर पार्क दिल्ली, बृजेश पुत्र शिव रतन निवासी गांव भगवानपुर थाना ठठिया जनपद कन्नौज, लोकेश पुत्र हरिश्चंद्र निवासी गांव कुबेरपुर कुतलू थाना राजपुर जिला फरुर्खाबाद, सुभाष पुत्र मुखराम सिंह निवासी गांव वारसपुर थाना अमरोहा जनपद अमरोहा तथा सेल्समेन संदीप पुत्र उदयवीर निवासी गांव भगवानपुर थाना किठौर जनपद मेरठ के रूप में हुई है।