Bullion Market: सोना‌ – चांदी में जोरदार गिरावट, सोना 2050 रुपये, चांदी 1000 रुपये सस्ती

Bullion Market:

Bullion Market:  इंदौर। सप्ताहांत सोना तथा चांदी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 2050 रुपये तथा चांदी 1000 रुपये सस्ती बिकी। कारोबार की शुरुआत में सोना 72350 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 70300 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 80350 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 79350 रुपये बिकी।

Bullion Market:

कामकाज में सोना ऊंचे में 72350 नीचे में 70150 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 80350 तथा नीचे 79000 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी सिक्का पूछपरख से मजबूत बताया गया। विदेशी बाजार में सोना 2302 डॉलर तथा चांदी 2656 सेन्ट प्रति औंस बिकी।

Bullion Market:

यहां से शेयर करें