स्क्रैप माफिया रवि काना की गर्लफ्रेड खोल रही राज, पुलिस क्यो नही कर रही उजागर

ग्रेटर नोएडा। गैंगस्टर एवं स्क्रैप माफिया रवि काना (Scrap mafia Ravi Kana) की गर्लफ्रेड और बिजनेस सहयोगी काजल झा से पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है। पूछताछ के दौरान विदेश में इंनवेस्टमेंट की जानकारी मिली है। गैंग ने काली कमाई का पैसा होटल कारोबार में लगाया है। काजल की 24 घंटे की पुलिस रिमांड शनिवार को सुबह 10 बजे शुरू हुई। पुलिस ने उससे रवि के काले कारोबार और वित्तीय लेनदेन के संबंध में सवाल पूछे। इस दौरान काजल का रवि से भी आमना-सामना कराया गया। पूछताछ में कई बड़े अफसर शामिल थे। सवाल उठने लगे है कि पूछताछ के बाद भी पुलिस इसके अन्य सहयोगी के नाम उजागर क्यों नही कर रही? बताया जा रहा है कि पुलिस नेता, अफसर और पत्रकारों की कुंडली अपने पास रखना चाहती है ताकि वक्त आने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके।

 

Read Also: Money In Car: बीएमडब्ल्यू कार में रखी शराब की पेटी से निकले दो करोड़ रुपये, पूछताछ में बताया ये…

बता दें कि रवि काना (Scrap mafia Ravi Kana) की गिरफ्तारी से पुलिस उसे रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ चल रही है। जिसमें कई अहम इंफोमेशन मिली हैं। इसी क्रम में शनिवार को काजल को रिमांड पर लिया गया। काजल झा से पुलिस ने बदमाशी के दम पर इकट्ठा किए गए पैसे के निवेश के बारे में सवाल पूछे। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गिरोह ने विदेश में होटल व्यापार में निवेश किया है। पुलिस को पता चला है कि कारोबार का बड़ा हिस्सा बेनामी है। जिसमें ज्यादातर लेनदेन कैश में हुआ है। पूछताछ का विवरण तैयार कर बड़े स्तर पर सौंपे जाने की तैयारी की गई है।

पुलिस सूत्रों के अब तक की पूछताछ में सामने आए नामों की सूची बनाकर बड़े अफसरों को सौंप दी गई है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ललित मोहन गुप्ता ने बताया कि काजल से एक ही स्थान पर पूछताछ की गई है। उसे कहीं सत्यापन के लिए नहीं ले जाया गया है। रविवार को सुबह 10 बजे उसकी रिमांड अवधि समाप्त हो जाएगी।

यहां से शेयर करें