Noida News: खुलकर कीजिए मताधिकार का प्रयोग, फैक्टरी और ऑफिस से मिलेगी छुट्टी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गौतमबुद्ध नगर में मतदान किया जाएगा। 26 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर के साथ साथ उत्तर प्रदेश की दर्जन भर सीटो पर मतदान होगा। जिसमे गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ आदि शामिल हैं। आज अपर श्रमायुक्त गौतम बुद्ध नगर की ओर से प्रेस नोट जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 26 अप्रैल को विभिन्न कारोबार व्यवसाय, औद्योगिक व्यावसायिक या अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत समस्त कर्मियो को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की छूट दी जाए। जिसमें स्थिर यानी ना रुकने वाली कारखानों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के लिए अवसर प्रदान किया जाए। उसके अलावा जिन फैक्ट्रियों में दफ्तरों में काम रोका जा सकता है, उनमें सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।

यह भी पढ़े : Legal Will format: कभी भी हो सकती है अनहोनीः वसीयत बना रहे है तो इन बातों का रखें ख्याल

 

अपर श्रमायुक्त सूरज राम ने बताया कि अगले साप्ताहिक अवकाश के दिन भी कार्य नहीं किया जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि यदि मतदान के लिए छुट्टी दी गई है तो उसके बदले किसी और दिन काम नहीं कराया जा सकता। दुकानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों में मतदान आपके दिन को साप्ताहिक बन्दी के रूप में मनाएँ इसके अलावा अलग अलग कारोबार व्यवसाय औद्योगिक या अन्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिन्हें किसी अन्य जनपद या प्रांत में अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। उन्हें उनके नियोजकों द्वारा संबंधित प्रांत यह जनपद में होने वाले मतदान दिवस पर मतदान करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उन्हें वेतन के साथ छुट्टी दी जाएगी।

यहां से शेयर करें